प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल तिरोड़ी में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का करेंगें लोकार्पण | Prabhari mantri kamleshwar patel tiradi main 80 lakh rupye ki lagat se nirmit statidum

प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल तिरोड़ी में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का करेंगें लोकार्पण
  
प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल तिरोड़ी में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का करेंगें लोकार्पण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 12 दिसम्बर को तिरोड़ी में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करेंगें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल तिरोड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का भी लोकार्पण करेंगें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के 11 ग्राम संगठनों को 47 लाख 30 हजार रुपये की निवेश राशि का वितरण करेंगें और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 11 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट प्रदाय करेंगें। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण कार्यक्रम एवं स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 17 लाख रुपये की ऋण राशि का वितरण किया जायेगा।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल 12 दिसम्बर को प्रात: 10.40 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस से भोपाल से तुमसर पहुंचेंगें और वहां से प्रात: 11.20 बजे तिरोड़ी मायल विश्राम गृह पहुंचेंगें। दोपहर 12 बजे वे तिरोड़ी में ग्राम पंचायत भवन एवं स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगें और दोपहर 12.30 बजे तिरोड़ी से प्रस्थान कर 12.50 बजे नवेगांव विधायक श्री टामलाल सहारे के निवास पहुंचेंगें। दोपहर 1.30 बजे वे कटंगी में नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगें। दोपहर 2.10 बजे वे कटंगी से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और अपरान्ह 3.15 बजे पुलिस लाईन बालाघाट में सभागार एवं पुलिस चौकियों के नवीन बैरकों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगें।  अपरान्ह 3.45 बजे वे सिंधु भवन बालाघाट में कार्यकर्त्ताओं की बैठक एवं सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होंगें । शाम 4.45 बजे वे बालाघाट से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post