14 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा, 3 शातिर चोर पकडे़ गये
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर मे हो रही चोरी की घटनाओ पर अँकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, दौरान पतासाजी के दिनाँक 09.12.19 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेडिकल क्षेत्र मे तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की नीयत से घुम रहे है तस्दीक हेतु बताये स्थान पर गठित टीम के द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की गई जो अपना अपना नाम 1-कपिल आहुजा पिता जयंत आहुजा उम्र 29 साल निवासी ए.पी.आर.कालोनी कटँगा थाना गोरखपुर, 2-धर्मेन्द्र गोस्वामी पिता स्व. रामगिरि गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुदवारी, अमखेरा थाना आधारताल , तथा 3-प्रतीक सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 40 साल निवासी पनागर थाना पनागर बताये, तीनों को थाना गढा मे लाकर सघन पूछताछ की गई जो पिछले पाँच वर्षो से थाना गढा, थाना विजय नगर तथा थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में रैकी कर थाना गढा के सूने 10 मकान, विजय नगर के सूने 3 मकान एवं थाना संजीवनी नगर के सूने 1 मकान इस प्रकार कुल सूने 14 मकानों का ताला तोडकर चोरियॉं करना स्वीकार किये , उक्त सभी पंजीबद्ध अपराधो मे चोरी किये गये सोना चाँदी के जेवरात कीमती करीबन 8 लाख 45 हजार रूपये के, एवं नकदी रूपये 68, हजार रूपये, चोरी की गई 03 एल.ई.डी. टी.व्ही. कीमती घडियाँ , कैमरे कीमती करीबन 1 लाख रूपये की तथा चोरी के रूपयो से खरीदी गई कार कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रूपये, चोरी मे प्रयुक्त 02 स्कुटी कीमती करीबन 1 लाख रूपये, एवं घटना मे प्रयुक्त ताले तोडने के औजार जप्त किये गये है। पकडे गये आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी चोरियो का खुलासा होने की सँभावना है ।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. कपिल आहुजा पिता जयंत आहुजा उम्र 29 साल निवासी ए.पी.आर.कालोनी कटँगा थाना गोरखपूर ,
02. धर्मेन्द्र गोस्वामी पिता स्व. रामगिरि गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुदवारी, अमखेरा थाना आधारताल
03. प्रतीक सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 40 साल निवासी पनागर
तरीका अपराध - पकडे गये आरोपी घूम-घूम कर सूने एवं बंद मकानें की रैकी करते थे, एवं मौका तलाश कर ताला तोडकर चोरी कर चुराया हुआ मशरूका आपस में बांट लेते थे।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियो की पतासाजी तथा गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी थाना गढा शफीक खान, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक विनय बुन्देला, आरक्षक नीरज तिवारी, अश्विनी द्विवेदी, सचिन मेहरा, कैलाश पाल, विनय सिंह (विजय नगर), नितिन जोशी (साईबर सेल), राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलुपर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है ।
Tags
jabalpur