सेवानिवृत्त होने पर जाट को दी विदाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक क्षेत्र एकेवीएन में कार्यरत समयपाल गजराज सिंह जाट के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के समस्त कर्मचारियों ने स्वागत कर जाट को भाव भीनी विदाई दी। इस अवसर पर एकेवीएन के कार्यालय पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमे समस्त एकेवीएन स्टाफ मौजूद रहा। पहले तो ढोल-तासे पर स्टाफ सदस्य के अधिकारी व कर्मचारी जमकर थिरकते हुए नजर आए इसके बाद सभी ने रिटायर हो रहे जाट का स्वागत किया। इस दौरान स्टाफ के सदस्य एम.एल फुलरे, रामसिंह परमार, सुरेश घिडावा, शिवनारायण पटेल सहित स्टाफ के सदस्यों ने साफा पहनाकर श्री जाट का स्वागत किया ।उसके बाद फुल-माला पहनाकर उन्हें शाल और श्रीफल भेट किया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने बताया कि चौहान मिलनसार और मृदुल हर्दय के थे जो सभी स्टाफ को अपने परिवार का सदस्य मानते थे। इस मौके पर कई कर्मचारियों ने श्री जाट से आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद भोज का आयोजन किया गया। अंत मे गजराज सिंह जाट ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया हैं, समस्त एकेवीएन स्टाफ मेरा परिवार था, और रहेगा। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस आयोजन व कार्य के दौरान उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
Tags
dhar-nimad