सकल व्यापारी संघ ने किया आत्मीय स्वागत
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के मुखिया कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा अपना एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया जा चुका है। इस दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी जिले में उपलब्धियों एवं सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत सकल व्यापारी संध झाबुआ ने श्री सिपाहा का पुष्प गुच्छ देकर भावभरा स्वागत किया।
ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष 2018 में दिसंबर माह में ही कलेक्टर श्री सिपाहा नर्मदा घाटी विकास विभाग इंदौर के मुख्य संचालक पद से स्थानांतरित होकर झाबुआ में बतौर कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए। वे आईएएस अधिकारी होकर अनुशासन प्रिय एवं सरल स्वभावी है। कलेक्टर श्री सिपाहा के कार्यकाल में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ हाल ही में झाबुआ विधानसभा का उप-चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। उनकी अनुशासनत्मक कार्यप्रणाली के चलते उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के सौंदर्यीकरण के अभिवृद्धि में, जिसमें सभा कक्ष का आधुनिकरण, एनआरसी कक्ष का सौंदर्यीकरण के साथ ही कई अच्छे एवं सराहनीय कार्य किए है।
सकल व्यापारी संघ ने स्वागत कर की शुभकामनाएं प्रेषित
26 दिसंबर को कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर सकल व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह ‘लालाभाई’ ने कलेक्टोरेट में कलेक्टर कक्ष में उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उनके शहर के व्यापारियों की समस्याओ और हितों संबंधी आवष्यक चर्चा भी की। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेन्द्र बाबेल एवं विकास शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी, ललित शाह ‘देवझिरी’, प्रांषु शाह एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua