भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए
थांदला (कादर शेख) - उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से पूर्व राज्यसभा सांसद जन नेता झाबुआ जिले के आदिवासी समाज के जन चेतक समाज को राजनीति का पाट पढाने,उनके मार्गदर्शक समाज को ऊंचाई देने वाले देने, वाले मामा बालेश्वर दयाल जी की 21 वी पुण्यतिथि 26 दिसंबर 2019 रात 7:00 बजे बामनिया अमरगढ़ रोड स्थित आश्रम शक्ति स्थल पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के संचालक राजू जी धानक समाज के वरिष्ठ सावलीया जी सोलंकी बामनिया के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप जी मालवीय राणापुर से राकेश जी परमार दिलीप जी परमार मोहनसिग जी,कालूसिंह जी मेडा कसना जी कटारा,मात्र शक्ति, आदि ने मामा बालेश्वर दयाल जी की समाधी पर केडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
Tags
jhabua