‘सहज भुगतान सेवा वाहन’ का कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ | Sahaj bhugtan seva vahan ka collector ne hari jhandi dikhakar kiya shubharambh

‘सहज भुगतान सेवा वाहन’ का कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

‘सहज भुगतान सेवा वाहन’ का कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) -  मप्र पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (विद्युत मंडल झाबुआ) द्वारा जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों, फलियां और मजरों-टोलों में विद्युत संबंधी जानकारी देने हेतु एक प्रचार वाहन ‘सहज भुगतान सेवा वाहन’ तैयार किया गया। जिसका शुभारंभ 17 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए विद्युत मंडल झाबुआ के सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार ने बताया कि इस प्रचार वाहन पर मप्र शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं ऊर्जा मंत्री प्रियवतसिंह का फोटो होकर शासन की ओर से चलाई जाने वाली इंदिरा गृह ज्योति योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना के साथ मप्र सरकार की ओर से ग्रामीणों और किसानों की बिजली संबंधी दी जा रहीं सुविधाओं एवं अन्य योजनाआें की जानकारी होने के साथ मुख्य रूप से बिजली बिल का तत्काल भुगतान के लिए यह वाहन तैयार किया गया है। समय पर बिजली भुगतान होगा, तो उपभोक्ताओं को होगी सुविधा सहायक यंत्री श्री पाटीदार के अनुसार यदि समय पर बिजली बिल भुगतान होगा, तो विद्युत मंडल को निर्बाध रूप से बिजली प्रदाय करने में भी कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं समय पर बिजली बिल भुगतान से उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी। इस मकसद से यह वाहन तैयार कर सत्त जिले के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर विद्युत उपभोक्ताआें को जागरूक करने का कार्य करेगा। वाहन के शुभारंभ अवसर पर विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

‘सहज भुगतान सेवा वाहन’ का कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

Post a Comment

Previous Post Next Post