खाटू वाले श्याम बाबा का होगा भव्य महा कीर्तन | Khatu wale shyam baba ka hoga bhavya maha kirtan

खाटू वाले श्याम बाबा का होगा भव्य महा कीर्तन

खाटू वाले श्याम बाबा का होगा भव्य महा कीर्तन

हरीनगर (सुरेश भटेवरा) - नगर में होने वाले 22 फरवरी को खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य महा कीर्तन को लेकर पिछले दिनों मीटिंग रखी गई थी जिसमें श्याम प्रेमियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया मीटिंग नगर के अंबे माता मंदिर धर्मशाला पर रखी गई  मीटिंग में आगामी दिनों में होने वाले महा कीर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया व कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय भी लिया गया खाटू वाले श्याम बाबा के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर भी जवाबदारी सौंपी गई है। नगर वासियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील भी सभी धर्म प्रेमी जनता से की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post