राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डे राष्ट्रीय आजीविका मेला आयोजित | Rashtriya shahri ajivika mission antargat day rashtriya ajivika mela

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डे राष्ट्रीय आजीविका मेला आयोजित

नगर के सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डे राष्ट्रीय आजीविका मेला आयोजित

झाबुआ (मनीष कुमट) - 17 दिसंबर को प्रदेश के समस्त नगर निकायों मैं आजीविका कौशल मेला दोपहर 2:00 बजे से आयोजित हुआ इसी परिपेक्ष में झाबुआ नगर पालिका परिषद द्वारा शिक्षित युवा युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से चलाई जा रही मध्यप्रदेश शासन की ऐतिहासिक जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें बेरोजगारी भत्ता स्वरूप राशि प्रदान की गई व स्व सहायता समूहो को अनुदान राशि, व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे चार माही निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा युवतियों को प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत की गई राशि हितग्राहियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया लेखापाल पंकज गौड़ पार्षद साबिर फिटवेल द्वारा वितरित किए गए

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डे राष्ट्रीय आजीविका मेला आयोजित

कार्यक्रम हितग्राहियों को संबोधित करते हुए जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि स्व सहायता समूहो के लिए मध्य प्रदेश सरकार रोजगार से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है व पापड़ उद्योग, अगरबत्ती उद्योग मसालों के उत्पादन, आदिवासी शिल्प परंपरा गुड़िया, बैलगाड़ी कप डो की थैलियों, के उत्पादन कर  राष्ट्रीय कृत बैंक   से सब्सिडी वाले ऋण व शासकीय अनुदान के माध्यम से समूह की महिलाएं दूसरों को भी रोजगार से जोड़ कर उन्हें भी आत्मनिर्भर बना सकती है

इस अवसर पर कार्यक्रम की सूत्रधार मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह ने स्व सहायता समूह कि महिलाओं व स्वाभिमान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं युवा युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के टिप्स दिए जिससे समूह की महिलाएं अपना रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें
पार्षद साबिर फिटवेल ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगारोन्मुखी योजनाओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित होने पर जोर दिया

सेडमैप प्रभारी राजेंद्र कर्मा, युवा स्वाभिमान योजना संचालक चिराग खोसला, नालंदा इंस्टीट्यूट के जीत कुमार समाज सेविका आरजू संघवी ने भी समस्त हितग्राहियों को कार्य योजना से अवगत कराया

इस अवसर पर रिटेल एसोसिएट, टेलर इपलाइमेंट, कुकिंग, प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सैकड़ों युवा युवतियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं

इस अवसर पर महेश कुमार पार्वती ओ हरिया कमला परमार गोपाल शर्मा पार्षद नूरजहां शेख विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पार्षद साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट मिशन मैनेजर अनिशा राज सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post