किशोरवस्था एवं किशोरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन | kishorevastha evam kishorevay main hone wali samasyao pr shikshako ke liye

किशोरवस्था एवं किशोरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

किशोरवस्था एवं किशोरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - किशोरवस्था एवं किशोरवय में होने वाली समस्याओं पर षिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा झाबुआ जिले में आयोजित प्रथम दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल गडवाड़ा (झाबुआ) में रखा गया। 

दो दिवसीय कार्यशाला में प्रषिक्षक डॉ. दिनेश शर्मा प्राचार्य विद्यासागर स्कूल इंदौर एवं श्रीमती दीपिका राजभगत हैडमिस्ट्रेस ज्ञान गंगा इंटरनेषनल एकेडमी भोपाल ने सहोदय समूह के विद्यालयां के शिक्षकों को प्रषिक्षण प्रदान किया। कार्यषाला में किषोरावस्था में किषोरों में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के आधार पर उनमें उचित-अनुचित की समझ, संतुलित आहार, हाईजीन ड्रग्स का सेवन, उनका परिवर्तनषील व्यवहार, नाबालिग अवस्था में हो जाने वाले अपराध, सुंदर -असुंंदर की परिभाषा, आत्मविष्वास की कमी या अधिकता, मित्रों का सहीं-गलत का दबाव, निर्णय लेने की क्षमता, मोबाईल- इंटरनेट के प्रति बढ़ता रूझान, खेलों के प्रति अत्यधिक रूचि, पढ़ाई के प्रति लगन में कमी आदि समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की गई।

किशोरवस्था एवं किशोरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बच्चें देश का भविष्य ओर शिक्षक कर्णधार प्रषिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों से इन समस्याओं पर आधारित कई गतिविधियां भी करवाई गईं। जिससे वे अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समझ सके और उनकी समस्याओं का निराकरण कर उचित मार्गदर्षन प्रदान करें। आ्रईपीएस झाबुआ की प्राचार्या श्रीमति दिप्ती सरन ने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देष का भविष्य हैं और शिक्षक कर्णधार। अतः हमे उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उचित मार्गदर्षन के साथ अपने देष के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post