राष्ट्रीय पक्षी मोर की अचानक मृत्यु
बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - राष्ट्रीय पक्षी मोर की अचानक बस स्टैंड के समिप खले में मत्यु हो जाने पर बालमुकुंद पाटीदार द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई जिस पर डायल 100 के आरक्षक रवि जाट और पायलट वाहिद अली मोके पहुंचे तथा गांव के सरपंच को बुलाया तथा मृत मोर को शासकीय पशुचिकित्सालय ले जाया गया।
Tags
dhar-nimad