राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ | Rajya stariy shooting volleyball pratiyogita ka shubharambh

राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 

स्व.लक्ष्मणदास जी विशनवाणी की स्मृति में

राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जैन (दीपक शर्मा) - महाकाल स्पोर्ट्स के तत्वावधान में एक दिवसीय शूटिंग वॉलीवाल  प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर 2019  रविवार आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यो की टीमें सम्मिलित हुई। 

संस्था के सचिव एवं शूटिंग वॉलीवाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीकांत वर्मा जी ने बताया कि इस वर्ष स्व.श्री लक्ष्मणदास जी विशनवानी की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 2 राज्यो की 14 टीमों ने भाग लिया। मुख्य रूप से इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, उन्हेंल, सोनकच्छ, पालिया, गन्धेर (राजस्थान) की टीमों ने भाग लिया है। 

राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता संपन्न अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ वी के गुप्ता,  क्षेत्रीय निदेशक ,उज्जैन संभाग म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय  एवम विभागाध्यक्ष गणित शा माधव विज्ञान महाविद्यालय ,उज्जैन ने अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलते हुए अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी साथ ही वॉलीबॉल खेल को  बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु सभी से निवेदन किया साथ यह भी बताया कि खेल जीवन का हिस्सा है हमें निरन्तर खेल से जुड़े रहने चाहिए । मैं खुद वर्ष 1981 में भी वॉलीवाल टीम का कप्तान रहा हु साथ ही विश्वविद्यालय प्रतिनिधित्व भी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post