दिखने लगा सर्दी का असर, नागरिक अलाव का ले रहे सहारा | Dikhne laga sardi ka asar nagrik alaw ka le rhe sahara

दिखने लगा सर्दी का असर, नागरिक अलाव का ले रहे सहारा

बदला मौसम - चली सर्द हवा

शीत लहर में अलाव की गर्माहट ले रहे लोग

दिखने लगा सर्दी का असर, नागरिक अलाव का ले रहे सहारा

थान्दला (कादर शेख) - दो दिन में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही सर्द हवाओं के चलने व आसमान में बादल छाए रहने से पारा 16 से 11 डिग्री तक लुड़क गया है। नगर की जनता देर से निकलने वाली खिली खिली धूप में नगर की हलचल व राजनीतिक गपशप करते हुए दिखाई दे रही है। वही ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग भी शाल, कम्बल व गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है। शाम को शीत लहर सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है। प्रति वर्ष नगर परीषद द्वारा सर्दी से बचने के लिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार शायद बजट के आभाव में अभी तक उनकी ओर से अलाव नहीं लगाए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post