सम्मति भैया और ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पटेल के प्रयासों से हेंडपम्प की स्वीकृति मिली
जबलपुर (अनिल गर्ग) - पनागर विधानसभा के बेलखाडू ब्लॉक के ग्राम मंगेला और ग्राम सूरतलाई में सम्मति भैया और ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पटेल के प्रयासों से हेंडपम्प की स्वीकृति मिली, हेंडपम्प खुदाई के लिए पूजन करके शुरुआत की गई,
(ग्राम मगेला में 3 माह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर को तुरंत ठीक करवाया गया)
aicc प्रभारी अब्दुल हन्नान जी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौबे जी,मप्र कांग्रेस महामंत्री सम्मति सैनी जी, मप्र महिला कांग्रेस की महामंत्री विनीता यादव जी,महाराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सोनी जी,बेलखाडू ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पटेल जी,मुकेश पटेल,रिंकू तिवारी, मनोज पटेल,सुरेन्द्र पटेल,अजीत सिंह, प्रवीण पटेल,बाबा यादव,अर्जुन चढ़ार,नीलेश साहू,के साथ ग्राम के सरपंच, सचिव, और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Tags
jabalpur