रेल्वे अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्रियों का उपयोग | Railway adhikariyo ki mili bhagat se ghatiya samagriyo ka upyog

रेल्वे अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्रियों का उपयोग

बोरदेही में मिट्टी व स्टोन की राख से हो रहे निर्माण कार्य

रेल्वे अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्रियों का उपयोग

आमला (रोहित दुबे) - रेलवे के बोरदेही स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो में लगातार घटिया सामग्रियों के उपयोग के मामले प्रकाश में आ रहे है ।और तो ओर रेलवे आमला के ए डी एन के आदेशों की भी ठेकेदार व जुनारदेव के आई डब्लू शाखा अधिकारियों द्वारा अवेहलना करने का ताजा मामला सामने आया है ।जानकारी के मूताबिक अंडरब्रिज से दोनों ओर आर सी सी सड़क निर्माण का कार्य भोपाल की कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा था लेकिन एजेंसी द्वारा राख व नालो की मिट्टी से सी सी सड़क निर्माण करवाया जा रहा था ।

रेल्वे अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्रियों का उपयोग

घटिया निर्माण का मामला प्रकाशित होते ही आमला ए डी एन द्वारा निर्माण स्थल पर जांच हेतु पहुचकर घटिया सामग्रियों की जांच कर निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों के उपयोग के निर्देश दिए गए ।लेकिन शनिवार पुनः अंडर ब्रिज से लगे पुराने पुल के नीचे फिर घटिया सामग्रियों से निर्माण शुरू कर दिए गए ।और खण्डेपिपरिया मार्ग की ओर मिट्टी भस्वा का स्टॉक भी किया गया है ,गौरतलब होगा कि बैतूल एजेंसी द्वारा घटिया मिट्टी युक्त नाले की भस्वा मिट्टी व राख से पुराने ब्रिज के नीचे क्रांक्रीट कार्य शुरू कर दिया गया ।जबकी घटिया सामग्री के उपयोग पर रेलवे आमला के ए डी एन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था।जिससे प्रतीत होता है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना ठेकेदार कर रहे है ।उल्लेखनीय होगा कि जुनारदेव के रेलवे निगरानी निरीक्षण अधिकारी की मिलीभगत से खुलेआम घटिया सामग्रियों के उपयोग से निर्माण कार्य चल रहे है ।

इनका कहना है 

मेरे द्वारा निरीक्षण किये जाने पर घटिया सामग्रियों पर रोक लगाकर हटाने हेतु निर्देश दिए थे पुनः अगर घटिया कार्य हो रहे तो कार्यवाही की जाएगी।

आर पी सिंग, ए डी एन, रेलवे आमला

Post a Comment

Previous Post Next Post