आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का आरबीएसके कार्यक्रम पर प्रषिक्षण आयोजित
आरबीएसके कार्यक्रम एवं कुपोषण मुक्ति के संबंध में दी गई जानकारी
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जन्मजात विकृति से गृसित बच्चों के सर्वे, उपचार संबंधित प्रयासों एवं कुपोषण मुक्ति के लिए विषेष प्रयास हेतु सोंडवा विकासखंड के पांच सेक्टर की 233 से अधिक आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण सोंडवा जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित हुआ। प्रषिक्षण कार्यषाला में आरबीएसके जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आरती तिवारी सहित समस्त सुपर वाइजर्स सुनीता बामनिया, सुषीला चमेलका, अनीता जाधव, रीनू जमरा एवं हमीदा खान सहित बडी संख्या में आंगनवाडी कार्यकर्तागण उपस्थित थी। प्रषिक्षण में आरबीएसके डीईआईएम श्रीमती तिवारी ने मुख्यमंत्री बाल ह्दय, बाल श्रवण योजना, जन्म जात विकृतियां कटे-फटे होट, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, क्लब फूट, कुल्हें की जन्मजात अव्यवस्था, जन्मजात मोतियाबिंन्द, सिकलसेल एनीमिया, कुपोषण आदि के मरीज चिन्हांकन के तरीके, उपचार एवं आपरेषन तथा पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रषिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने उक्त विकृतियों से ग्रसित बच्चों के आरबीएसके योजना के तहत होने वाले निःषुल्क आपरेषन के संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर माॅनिटरिंग, अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु किये जाने वाले विषेष प्रयासों के बारे में बताया। उक्त प्रषिक्षण में आरबीएसके तहत जन्मजात विकृति के बच्चों का सर्वें किये जाने संबंधित निर्देषों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
Tags
jhabua