प्रभु यीषु मसीह का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया | Prabhu yishu masih ka janmdivas dhoom dham se manaya

प्रभु यीषु मसीह का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया

अनेक कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनाए दी गई

प्रभु यीषु मसीह का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय मुनरो चर्च कमेटी द्वारा बुधवार को प्रभु यीषु मसीह का जन्म दिवस (बड़ा दिन) विविध का कार्यक्रम आयोजित कर धुमधाम से मनाया गया। विगत मध्य रात्री को समाजजनो द्वारा सामुहिक रूप में चर्च सर्विस कर केरोल संगीत का सामुहिक रूप में गायन किया गया।  सुबह से ही चर्च में समाजजनो का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चें, पुरूष, महिलाए, वरिष्ठजन व युवा सभी रंग बिरंगे परिधानां में तैयार होकर अपनी बाईबल पुस्तक साथ में लेकर चर्च में एकत्रित हुवे। यहा प्रातः 09 बजे विषेष प्रार्थना सभा रेव्हरेंट जितेन्द्र मैड़ा के मुख्य आतिथ्य में कि गई। प्रार्थना सभा में रेव्हरेंट जितेन्द्र मैड़ा प्रभु यीषु मसीह का जन्म आनन्द व सुसमाचार के रूप में सम्पुर्ण विष्व में फैला और सभी प्रसन्नता से भर उठे। उन्होंने कहा कि हमे उदारतापूर्वक प्रभु यीषु मसीह के सदेषां को अपने जीवन अपनाते हुए परस्पर सेवा व सहयोग करना चाहिए। इससे ही हम अपना जीवन सफल कर सकते है। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजजनो को अपनी बधाई व षुभकामनाएॅ देते हुवे कहा कि प्रभु यीषु मसीह प्रेम व करूणा के प्रतिक होकर कल्याणकारी विष्व बन्धुता के अग्रदुत बन गये है । भारत सहित सम्पूर्ण विष्व में मसीह समाजजनो द्वारा स्वास्थ्य, षिक्षा सहित अनेक क्षैत्रो में किये जा रहे मिषनरी सेवा कार्य सराहनीय एवं अनुपम है। कार्यक्रम नववर्ष तक आयोजित कार्यक्रमो की  सूचनाआें का वाचन किया गया। इस अवसर पर खुषी रेनवाल ने एक मधुर क्रिसमस गीत की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर तीन दम्पत्तियां ने अपने बच्चो का जलग्रहण संस्कार (बपतिस्मा) भी रेव्हरेंट जितेन्द्र मैड़ा से करवाया गया। कार्यक्रमो  के आयोजन में नलीनी माईकल, प्रदीप अर्नाल्ड का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर एडवर्डजीं सिंह, एनके मिन्ज, मेल्विन क्रिस्टोफर, सुन्दरसिंह रेनवाल, संदीपसिंह सहित महिला सभा, युथ सभा, सण्डे स्कुल आदि के पदाधिकारी सदस्यगण व समाजजन मौजुद थे। उक्त जानकारी प्रदीप अर्नाल्ड ने दि। 

प्रभु यीषु मसीह का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post