छिन्दवाड़ा जिले के कन्हरगांव में हुआं पुलिस चौकी का शुभारंभ | Chhindwara jile ke kanhar ganv main hua police chouki ka shubharambh

छिन्दवाड़ा जिले के कन्हरगांव में हुआं पुलिस चौकी का शुभारंभ


उमरेठ (दुर्गादास साहू) - परासिया तहसील क्षेत्र उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम कन्हरगांव में पुलिस चौकी का शुभारंभ विधायक ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया गया | उमरेठ भूगोलिक स्थिति से फैला हुआ क्षैत्र है जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में गांव आते हैं जिनका नियंत्रण उमरेठ थाने से करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी । शासन की स्वीकृति मिलते ही मंगलवार को विधायक सोहन बाल्मिक ने जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज राय की उपस्थिति में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया | विधायक वाल्मिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौकी के प्रारंभ होने से आसपास के लगभग सत्तर गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा एवं अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा | इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग,परासिया जनपद पंचायत अध्यक्ष रईस खान, परासिया एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा,उमरेठ थाना प्रभारी राजेश पटेल परासिया नगर निरीक्षक अनिल सिंह एवं बड़कुही चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी सहित आसपास के सरपंच ग्रामीण एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित था |

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News