पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार के लिए नियमित आयोजित हो रही योगा क्लासेस
धार - जिला पुलिस लाइन धार में पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार के लिए नियमित आयोजित हो रही योगा क्लासेस के तारतम्य में दिनांक 08-12-19 से 15-12-19 तक "पतंजलि भारत स्वाभिमान" के जिला प्रभारी विक्रम डूडी, महिला पतंजलि जिला प्रभारी आरती यादव, योग शिक्षक महेश आर्य एवं रेखा राठौर द्वारा सात दिवसीय योग शिविर डी आर पी लाइन में संचालित किया गया। जिसमे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के लगभग 150 सदस्यो द्वारा नियमित रूप से भाग लेकर योगा का लाभ लिया गया। शिविर के समापन में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा योगा में सम्मिलित होकर कर्मचारियों को योगा के महत्व के बारे में बताया गया।शिविर के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियो कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस में तनाव मुक्त जीवनशैली के लिए डी आर पी लाइन में योगा क्लासेस नियमित रूप से प्रातः 7 से 8 व महिलाओं के लिए शाम 5 से 6 में संचालित की जा रही है।