कड़ाके की ठंड में भी श्रोताओं ने लिया सुबह 4:00 बजे तक भजनों का आनंद | Kadake ki thand main bhi shrotao ne liya subah 4 baje tak bhajno ka anand

कड़ाके की ठंड में भी श्रोताओं ने लिया सुबह 4:00 बजे तक भजनों का आनंद

कड़ाके की ठंड में भी श्रोताओं ने लिया सुबह 4:00 बजे तक भजनों का आनंद

अंजड़ (शकील मंसूरी) - भगवान दत्तात्रे जन्मोत्सव के अन्तर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव जाग्रति भजन मण्डल के तत्वावधान मे शनिवार  को राज्य  स्तरिय 11 मंडलों ने भजन स्पर्धा मे भाग लिया। कार्यकर्म का शुभआरंभ माँ नर्मदा कुटिया के संत शिरोमणि  श्री श्री प्रेमदास बापू एवं योगेश चैतन्य जी महाराज के सानिध्य मे किया गया। रात 8 बजे से नगर के अनपूर्णा भवन मे प्रदेश के प्रसिध्द 11 मंडलों के द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुतई दी । कड़के की ठंड के बीच हजारो श्रोताओ ने सुबह 4 बजे तक भजनों का आनंद लिया। भजन मंडलों के द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन गाए गए। श्री राम भजन मण्डल ने सर पे नाच रहा है काल भजन गा कर श्रोताओ को आनंदित किया, बैराग कबीर भजन मण्डल ने कबीर दास जी के दोहे गा कर समाज मे फैली  हूई कुरीतियो पर  प्रहार किया। संत सिंगा जी भजन मण्डल ने हर हर नर्मदा माँ घर घर नर्मदा माँ गा कर श्रोताओ को बहोत नचाया। गुरु दत्त भजन मण्डल अंजड के छोटे से बालक ने भोले तेरा डमरू डम डम गा कर श्रोताओ को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। श्री माधव भजन मण्डल करही ने माता शारदा व मिले सूर मेरा तुमहारा जैसे क्लासिकल भजनों की प्रस्तुती दी। राम चरित्र मानस बीसटान ने जग मे सुंदर है दो नाम गा कर पुरा माहोल राम मई बना दिया। 

कड़ाके की ठंड में भी श्रोताओं ने लिया सुबह 4:00 बजे तक भजनों का आनंद

धार के आशापुरना भजन मण्डल ने से शुफीयाना अंदाज मे मै दीवाना हू अंजनी के लाल का जैसे एक से बढ़ कर एक भजन गा कर व तबला वादक अमन के श्रेष्ठ तबला वादन कर पुरे पंडाल को खुब नचाया। सभी भजन श्रोता सुबह 4 बजे तक भजनों का आनद लेते रहे। संचालन करता मनोज सेंन सर ने अपने श्रेष्ठ संचालन से व श्रेष्ठ शाईरीयो से श्रोताओ की खुब दाद बटोरी। कार्यक्रम के निर्णआयक खरगोन के वाजिद खान, बडवानी से सुनीता मोरे और प्रवीण पाटीदार थे। कार्यक्रम का प्रथम ईनाम श्री माधव भजन मण्डल करही ने प्राप्त किया। इन्हे 8888रू- स्व. श्री बद्री भाई पाटीदार की स्मृति मे ऊनके पुत्र श्री नरेन्द्र पाटीदार द्वारा प्रदान किया गया। द्वितीय ईनाम धार के भजन मण्डल ने प्राप्त किया। इन्हे 7777रू- सेवा टेकनो इंटरनेशनल प्रा. लि. द्वारा प्रदान कीया गया। तीसरा ईनाम राम चरित्र भजन मण्डल बीसटान ने प्राप्त किया। इन्हे 6666रू- स्व श्रीमति कड़वी बाई पाटीदार की स्मृति मे श्री संजय सात्या जी पाटीदार द्वारा प्रदान किया गया। बेस्ट तबला वादक का ईनाम धार के अमन ने प्राप्त किया। इन्हे 1500रू- का नगद ईनाम श्री त्रिनेत्र ग्रुप अंजड द्वारा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post