मददगारो के लिए प्रार्थना कर रहा है विकलांग
दो अधिकारी को बुलवाने के लिए दिव्यांग ने लगाई साइकिल के आगे नेम प्लेट
देपालपुर (दीपक सेन) - नगर में एक दिव्यांग का चर्चा का विषय बन गया है। यह दिव्यांग कक्षा आठवीं में पढ़ाई करते करते अब अपनी साइकिल के आगे नेम प्लेट लगा कर दो अधिकारियों को देपालपुर बुलवाने की गुहार लगा रहा है। और सुबह से लेकर शाम तक नगर के मंदिरों में भगवान से प्रार्थना कर रहा है की भगवान देपालपुर में दो अधिकारियों को पोस्टिंग करवा दे। हम आपको बता दें कि जिस अधिकारियों को जीवन मालवीय बड़ी पोस्टिंग कर अधिकारियों को देपालपुर बुलाने की प्रार्थना कर रहा है वह अधिकारी दिव्यांगों के सारा थे। देपालपुर में रही आईएएस अधिकारी आदिती गर्ग को कलेक्टर के रूप में देखना चाहता है। वह भगवान से प्रार्थना भी कर रहा है कि मेरी दीदी को जल्दी से जल्द कलेक्टर बना दे। उसके बाद दिव्यांग उनसे मिलेंगे। आईएएस अधिकारी आदित्य गर्ग देपालपुर में 2 सालों तक एसडीएम रही है । उसके बाद उनका ट्रांसफर महिदपुर हो गया था। अदिति गर्ग दिव्यांगों को हर वक्त सहारा देती थी। सरकार की योजनाओं का दिव्यांग को लाभ दिलवा थी।
टिआई को मानता है पिता समान
देपालपुर में 4 सालों तक रहे सुनील यादव को दिव्यांग जीवन मालवीय अपने पिता समान मानते हैं। टिआई को पापा के कर ही वहां पुकारता है। टिआई भी दिव्यांग को अपना बेटा से रखते हैं। पिछले हफ्ते ही टीआई सुनील यादव देपालपुर में पेशी पर पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने का इलाज कराया था। साथ ही कपड़े और ठंड के लिए शूटर दिलाई थी। साथ ही में पढ़ाई खर्चे के लिए पैसे भी दिए थे। टिआई यादव सबसे ज्यादा दिव्यांगों में मशहूर है। उन्होंने यहां पर 50 से ज्यादा दिव्यांगों की ट्राई साइकल वह वैशाखी दी है। और साथ ही में कहीं दिव्यांगों के स्कूल में एडमिशन भी कराएं।
Tags
dhar-nimad