पी.जी. कालेज में एन.एस.एस. यूनिट ने मनाया मानवाधिकार दिवस | PG college main nss unit ne manaya manvadhikar divas

पी.जी. कालेज में एन.एस.एस. यूनिट ने मनाया मानवाधिकार दिवस 

पी.जी. कालेज में एन.एस.एस. यूनिट ने मनाया मानवाधिकार दिवस

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शासकीय पी.जी. महाविद्यालय बालाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक एवं बालिका इकाई द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर 2019 को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्र एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों द्वारा  विचार व्यक्त किये गये । सर्वप्रथम सन 1948 को 11 दिसम्बर 2019 के दिन यूनाइटेड नेषन्स की जनरल एसेम्बली द्वारा मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया गया था तभी से प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार दिवस विष्व भर में मनाया जाता है।

आज 11 दिसम्बर को 71 वीं वर्षगाठ का आयोजन किया गया प्रत्येक नागरिक को मानव होने से मानव अधिकार प्राप्त है प्रत्येक नागरिक को अपने मानव अधिकार की जानकारी होना जरूरी है इस मानव अधिकार को सुरक्षित करना जरूरी है इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई के प्रभारी डॉ. तेजेन्द्र सिंह षिव ने अपने विचार व्यक्त करते हयु कहा कि मानव अधिकारों से मनुष्य को एक बेहतर मनुष्य होने का अवसर मिलता है हमे अपने अधिकारों को सुरक्षित करना चाहिए और अपने अधिकारी की रक्षा करना है इस अवसर पर डॉ. आषा गोहे कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो बालिका इकाई की विषेष उपस्थिति रही साथ ही डॉ. सरिता खोब्रागड़े भी उपस्थिति रही ।

एन.एस.एस. के स्वयं सेवक सरोत्तम चौधरी, मनीष चौहान, विकास रहांगडाले, पंकज सोनी, नितुल पटले पूनम उके, आकांक्षा पटले, सोनल उपाध्याय ने सक्रिया रूप से हिस्सा लिया सभी स्वयं सेवकों की उपस्थिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post