कलेक्टर ने बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक मे जिले मे शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रमुखता से ध्यान देने के दिए निर्देश
लापरवाही बरतने वाले शिक्षको पर होगी कडी कार्यवाही
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बुधवार को सर्वषिक्षा अभियान, समस्त बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक ली। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त बीईओ बीआरसी को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेंकडरी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाए। बोर्ड परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्रों के लिए अभ्यास हेतु विषेष प्रयास किये जाए। उन्होंने त्रैमासिक परीक्षा परिणामों के अनुसार प्रगति की समीक्षा करते हुए और मेहनत करते हुए बेहतर परिणाम के निर्देष दिए। उन्होंने वर्चुअल क्लाॅस की समीक्षा की। पांचवीं और आठवी कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड पेटर्न पर होने के लिए पूर्व तैयारियों और बच्चों को उसी अनुसार पढाने के निर्देष दिए। मासिक टेस्ट, प्रतिभा पर्व, एंड लाइन सर्वें की तैयारियों की समीक्षा की। मानिटरिंग के साथ-साथ अकादमिक कक्षाओं को प्रभावी बनाए जाने के निर्देष दिए। बैठक में सख्त निर्देष दिए कि अनुषासन हीन षिक्षकों पर कडी कार्रवाई की जाए। बीएससी, सीएससी और बीआरसी सघन दौरे करते हुए स्कूलों की माॅनिटरिंग करें। साथ ही शैक्षणिक स्तर पर सुधार संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लें। कट्ठीवाडा क्षेत्र में षिक्षकों की गुणवत्ता, षिक्षकों का नियमित स्कूल नहीं पहुंचने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समस्त बीआरसी और बीईओ को निर्देष दिए कि क्षेत्र में स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण षिक्षण प्रदान करने और उसकी माॅनिटरिंग के निर्देष दिए। बैठक में निर्देष दिए कि अतिथि षिक्षकों के साथ षिक्षण संवाद आयोजित किये जाकर उन्हें षिक्षण की बारीकी बताई जाए। बैठक में हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणामों के बेहतर बनाने के लिए रेमेडियल क्लाॅसेस, माॅडल प्रष्न पत्रों को हल कराने के अभ्यास सत्र एवं स्पेषल कक्षाएं संचालित करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि सभी विषय में बच्चों का बेहतर ढंग से अभ्यास हो यह व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। साथ ही शाला नहीं आने वाले बच्चों के पालकों से गृह भेंट की जाए। गृह भेंट अभियान की कम प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। अन्यथा संबंधित पर कडी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें निर्देष दिए कि रिजल्ट खराब होने वाले विद्यालयों के प्राचार्य, विषय संबंधित षिक्षक एवं अतिथि षिक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देष दिए कि गणवेष संबंधित मामले की दो लेयर जांच हो रही है। इस मामले में दोषी व्यक्ति पर कडी कार्रवाई सुनिष्चित होगी। बैठक में डीईओ केसी शर्मा, समस्त बीईओ, समस्त बीआरसी एवं अन्य सर्व शिक्षा अभियान से जुडे अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Tags
jhabua