आईसीडीएस सुपर वाइजर्स के प्रषिक्षण मे आरबीएसके एवं कुपोषण मुक्ति के संबंध में जानकारी दी | ICDS supervisor ke prashikshan main rbsk

आईसीडीएस सुपर वाइजर्स के प्रषिक्षण मे आरबीएसके एवं कुपोषण मुक्ति के संबंध में जानकारी दी

आईसीडीएस सुपर वाइजर्स के प्रषिक्षण मे आरबीएसके एवं कुपोषण मुक्ति के संबंध में जानकारी दी

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त सुपर वाइजर्स का माॅड्यूल 16 एवं आरबीएसके योजना संबंधित प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन कलेक्टोरेट सभागृह में हुआ। प्रषिक्षण में समस्त सुपर वाइजर्स को माॅड्यूल संबंधित प्रषिक्षण प्रदान किया गया। प्रषिक्षण में डीपीएम आईसीडीएस रतनसिंह गुडिया, यूनिसेफ कन्सल्टेंट सौरभ पोरवाल, आरबीएसके जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आरती तिवारी सहित सीडीपीओगण एवं समस्त सुपर वाइजर्स उपस्थित थे। प्रषिक्षण आरबीएसके डीईआईएम आरती तिवारी ने मुख्यमंत्री बाल ह्दय, बाल श्रवण योजना, जन्म जात विकृतियां कटे-फटे होट, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, क्लब फूट, कुल्हें की जन्मजात अव्यवस्था, जन्मजात मोतियाबिंद, सिकलसेल एनीमिया, कुपोषण आदि सहित के चिन्हांकन के तरीके, उपचार एवं आपरेशन के बारे में जानकारी दी। प्रषिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने उक्त विकृतियों से ग्रसित बच्चों के आरबीएसके योजना के तहत होने वाले निःषुल्क आपरेशन के संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आंगनवाडी केन्द्रों की माॅनिटरिंग, अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post