पटवारी द्वारा किया अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने दल-बल के साथ नेस्तोनाबूत
जेसीबी मशीन से तोड़ा मकान, शासकीय नाले पर बनाया एक अन्य मकान भी तोड़ा
एनजीटी को की गई अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के शुद्धि अभियान की याद दिलवाई
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के चेतन्य मार्ग (उदयपुरिया क्षेत्र) में जिला प्रषासन द्वारा 17 दिसंबर, शाम करीब 4.30 बजे एक ऐसे मकान को तोड़ा गया, जो एनजीटी के नियम विरूद्ध बनाया गया था। प्रशासन पूरे दल-बल के साथ यह अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इसमें पुलिस अमले की भी मद्द ली गई। करीब ढ़ाई घंटे की कार्रवाई में अमले ने पूरा मकान नेस्तोनाबूत करने के साथ ही एक अन्य मकान जो शासकीय नाले पर बनाया गया था, उसे भी जेसीबी मषीन से तुड़वाया। प्रषासन की इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
प्रशासनिक अमले में जब डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परस्ते एवं एलएन गर्ग, एसडीएम अभय खराड़ी, तहसीलदार बीपी भिलाला, नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया, एसडीओपी इडल मार्य अपने दल-बल के साथ चेतन्य मार्ग पर उदयपुरिया क्षेत्र में अपने वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे, तो कुछ देर के लिए यहां के रहवासी चौकन्ने से रह गए कि आखिर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रषासन का अमला इतनी बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र में क्यो आया है …. ?, बाद प्रषासनिक अमले ने अपनी कार्रवाई शुरू की । जिसमें यहां पिटोल (बावड़ी) के पटवारी नब्बू भूरिया का आलीषान मकान, जो एनजीटी के नियम विरूद्ध बना हुआ था, उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीन से पूरे मकान तोड़कर नेस्तानाबूत किया गया। बताया जाता है कि उक्त कार्रवाई के समय मकान खाली ही पड़ा हुआ था।
शासकीय नाले पर बनाया एक अन्य मकान
इसी बीच प्रशासन को एक शासकीय नाला, जिस पर भी एक मकान बना हुआ था, दिखाई दिया। प्रशासन ने देर नहीं करते हुए तत्काल मौजूदा पटवारी नानूराम से जांच-पड़ताल करवाकर उक्त मकान भी अवैध तरीके से शासकीय नाले पर बना हुआ पाए जाने पर, इसे भी जेसीबी मषीन से तोड़ने की कार्रवाई की। समीप ही नगरपालिका का सार्वजनिक शौचालय भी बना हुआ था।
लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई
प्रषासनिक कार्रवाई पूरे दल-बल और सुरक्षा के बीच होने से इस दौरान अतिक्रमण स्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। अमले ने करीब ढ़ाई घंटे की मषक्कत कर दोनो ही अवैध मकानों को पूरी तरह से तोड़कर अमला वहां से अपने वाहनों से रवाना हुआ। इस दौरान राजस्व अमले में आरआई धनजी गरवाल, खड़मसिंह असोरिया, बाबूसिंह निनामा, नगरपालिका के अमले में राजस्व शाखा के अयूब खान, सब इंजिनियर सुनिल गणावा आदि भी उपस्थित थे।
शहर में अन्य अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की उठी मांग
जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की इस सख्त कार्रवाई के बीच लोगों में शहर में जगह-जगह मुख्य बाजारों, कॉलोनी-मौहल्लों में किए गए अन्य अवैध मकान एवं अतिक्रमण भी हटाएं जाने की मांग उठती दिखाई दी, चूंकि शहर में भी स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण भी भरमार है। जिन पर प्रषासन का डंडा अब तक नहीं चल पाया गया है। शहर में कई रसूखदार भी अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किए हुए है, यहां तक की एनजीटी के नियम विरूद्ध कॉलोनियां भी बना दी गई है, मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के शुद्धि अभियान के तहत प्रषासन को इन अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को भी सख्ती से हटाया जाना चाहिए।
कलेक्टर के निर्देश पर की कार्रवाई
अज्ञात षिकायतकर्ता द्वारा नेषनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) को पटवारी नब्बू भूरिया द्वारा अवेध निर्माण की षिकायत की गई थी, जिसके बाद मप्र शासन को इस संबंध में एनटीजी ने निर्देश दिए। तत्पष्चात् मप्र शासन तर्फे कलेक्टर को निर्देष देने के बाद माननीय महोदय के निर्देश पर हमने दल-बल के साथ अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई आज की है।
डॉ. अभय खराड़ी, एसडीएम झाबुआ
Tags
jhabua