दिखने लगा सर्दी का असर, नागरिक अलाव का ले रहे सहारा
बदला मौसम - चली सर्द हवा, शीत लहर में अलाव की गर्माहट ले रहे लोग
झकनावदा (राकेश लछेटा) - दो दिन में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही सर्द हवाओं के चलने व आसमान में बादल छाए रहने से पारा 16 से 11 डिग्री तक लुड़क गया है। नगर की जनता देर से निकलने वाली खिली खिली धूप में नगर की हलचल व राजनीतिक गपशप करते हुए दिखाई दे रही है। वही ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग भी शाल, कम्बल व गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है। शाम को शीत लहर सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।
Tags
jhabua