दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राईसिकल वितरण | Divyang hitgrahiyo ko tricycle vitran

दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राईसिकल वितरण

दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राईसिकल वितरण

धामनोद (मुकेश सोडानी) - भगवान महावीर विकंलाग सहायता समिति अहमदाबाद और आदिनाथ राजेन्द्र जैन, श्वेतांबर पेढ़ी  मोहनखेड़ा तीर्थ के संयुक्त तत्वादान में  मोहनखेड़ा जैन महातीर्थ में दिव्यांग हितग्राहियों को सामग्री वितरण शिविर का आयोजन धार जिले के राजगढ़ में दिनांक 22.12.2019 में किया गया। उक्त शिविर में नगर परिषद् धामनोद के चयनित दिव्यांगों को 07 ट्राईसिकल, 01 व्हील चेयर, 08 बैशाखी का लाभ दिया गया जिसका वितरण नगर परिषद् अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णुकर्मा, पार्षद श्रीमती देवकन्या मुकाती, आदि की उपस्थिति में किया गया । शिविर में नगर परिषद से योजना शाखा प्रभारी श्रीमती ममता पाटीदार, श्रीमती अंतिमबाला पाटीदार, सामुदायीक संगठक भीससिंह चैहान, यशवंत, प्रसान्त सेन उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post