परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन | Parinda cricket club dvara ayojit akhil bhartiya cricket pratiyogita ka samapan

परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन

परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन

अंजड़ (शकील मंसूरी) - परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता मे अंतिम दिन सेमीफाइनल, फाईनल, मैच खेले गए। क्लब के मीडिया प्रभारी रविन्द्र मालवीय व सुनिल भावसार ने बतायाकि रविवार दिन का पहला व स्पर्धा का दूसरा सेमीफाइनलमैच मुंबई और बडौदा के मध्य हुआ । मुंबई ने टाँस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बडौदा कि टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना पाईंँ ।मुंबई कि सधी हुई गेदंबाजी के चलते कम स्कोर ही बना पाई। बडौदा के मोहीत ने सर्वाधिक 41 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन शुरुआती झटकों के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया जो अंतिम ओवर तक गया। मुंबई के सुनिल सरगर ने मैच के 19.4 ओवर में  छक्का लगाकर मैच जीताया और टीम को फाईनल मे पहुचांया मुंबई के तुषार मांत्रे ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। 

परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन

दिन का दूसरा मैच एवं फाईनल मुंबई और दिल्ली के मध्य हुआ। मुंबई कि टीम ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 161 रन बनाये। मुंबई कि टीम से सर्वाधिक 52 रन बनाये। दिल्ली के हर्ष ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कि टीम ने एकतरफा मुकाबले करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की । दिल्ली के सन्नी भाटी ने 65 रन बनाकर फाईनल मे मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ किपर ऋषब राणा दिल्ली,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आबिद शेख दिल्ली,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मैन ऑफ द सीरीज सन्नी भाटी दिल्ली को दिया गया। 

परिंदा किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन

समापन  समारोह मे राजु फोगंला ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, ने क्लब में सहयोग कि बात कही। गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने उदबोधन क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार किक्रेट कि उत्पत्ति इंग्लैंड मे हुए लेकिन आज हमारी इंडिया कि टीम नम्बर वन है व भविष्य मे स्टेडियम बनाने कि बात कही व स्कूल परिसर मे मिनी स्टेडियम का स्टेमेट बनाकर देने कि बात कही। एमपीसीए सेकेट्री सिद्धयानी पाटनी ने क्लब के सभी सदस्यों को बधाइयाँ देतेे हुए ग्राऊंड सहयोग कि बात कही। जिला भाजपाअध्यक्ष ओमसोनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेन्द्र दरबार, विठ्ठल मामा, महादेव धनगर नरेन्द्रपाटीदार, संजय पाटनी, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News