ब्रह्माकुमारी स्थानीय शाखा द्वारा मरीजों को दूध टोस और संतरा वितरित किए | Bhramha kumari sthaniya shakha dwara marijo ko doodh toss

ब्रह्माकुमारी स्थानीय शाखा द्वारा मरीजों को दूध टोस और संतरा वितरित किए

ब्रह्माकुमारी स्थानीय शाखा द्वारा मरीजों को दूध टोस और संतरा वितरित किए

मनावर (पवन प्रजापत) - ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर द्वारा सरकारी अस्पताल में सभी मरीजों को संतरा दूध और दोष वितरण किया गया और परमपिता परमात्मा शिव का संदेश भी सुनाया गया है ब्रम्हाकुमारी सुंदरी दीदी द्वारा स्वयं की पहचान कि मैं कौन हूं मैं एक ज्योतिर विंदु प्रकाश स्वरूप आत्मा हूं आत्मा है तो इस शरीर चल रहा है आत्मा नहीं रहती है शरीर में तो शरीर यह जड़ हो जाता है जिसको मुर्दा कहते हैं और हम इन शरीर को चलाने वाले आत्मा का पिता परमपिता परमात्मा शिव है जो परम धाम निर्माण धाम शांति धाम का रहने वाला है वह अभी इस समय ब्रह्मा तन में अवतरित होकर के हम सब मनुष्य आत्माओं को ज्ञान गुण शक्तियां से भरपूर करके संपन्न करके वापस अपने घर परमधाम चलने का संदेश दे रहे हैं निकट भविष्य में यह कलयुग परिवर्तन होकर सतयुग होने वाला है इसके पहले हम आत्माओं के पुराने स्वभाव संस्कार काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्ष्या द्वेष नफरत बदला लेने की भावना अनेक प्रकार के अवगुणों को ज्ञान योग में भस्मा करके  सतो प्रधान  सत्य की दुनिया के लक्ष्मीनारायण जैसे बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन की पढ़ाई बढ़ाकर राजयोग सिखा कर संपन्न बना रहे हैं स्थानी सेवा केंद्र द्वारा प्रति रविवार सरकारी अस्पताल में पिछले 2 वर्षों से यह सेवा निरंतर की जा रही है।

ब्रह्माकुमारी स्थानीय शाखा द्वारा मरीजों को दूध टोस और संतरा वितरित किए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News