नजमी कृषि सेवा केंद्र ने किया किसानों को पुरस्कृत
बोहरा समाज अपना व्यापार ईमानदारी से करता है - सलीम शेरानी
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - स्थानीय दशहरा मैदान पर किसान दिवस के उपलक्ष में नजमी कृषि सेवा केंद्र द्वारा किसानों के लिए उपहार योजना का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें सेकड़ो उपहार रखे गए। प्रथम उपहार के रूप में बजाज मोटरसाइकिल नानाभाई तार सिंह सिंगाड ग्राम बलवंत को चिट्ठी सिस्टम द् के माध्यम से खोली गई। साथ ही उपहार में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम स्टील के बर्तन रेफ्रिजरेटर पावर बैटरी कीटनाशक यंत्र मोटर पानी पंप के साथ अनेकों उपहार खेती किसानी कर समृद्ध भारत की रचना करने हेतु किसानों को उत्साहवर्धन एवं कृत्रिम प्रकार की खेती जैविक खेती से लाभ बताए। निजी कंपनियों के कई पदाधिकारियों ने आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अभिभाषक संघ थांदला के अध्यक्ष सलीम शेरानी , पत्रकार निलेश भानपुरिया,बोहरा समाज अध्यक्ष अली असगर बोहरा कृषि नजमी कृषि सेवा केंद्र के एम.डी. झुझर अली बोहरा , मोइज भाई झाबुआ वाले सह धर्म पत्नी सहित उपस्थित रहे। उपहार पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे एवं नजमी कृषि सेवा केंद्र की किसान दिवस पर पहल का किसानों ने स्वागत किया।
Tags
jhabua