अटल जी के जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजो को फल एवं दूध वितरित किया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - पूर्व प्रधानमंत्री,भारतरत्न स्वर्गीय आज अटल बिहारी वाजपेयीजी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंधवानी के शासकीय अस्पताल पहुंचकर मरीजों की सेवा कर उन्हें फल दूध एवं बिस्किट वितरित किए साथ ही अटल जी को याद करते हुए उनके पुण्य स्मरण में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जन्म दिवस मनाया गया उनके सिद्धांतों और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए भाजपा की सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य, शिवपाल आर्य, राकेश मोटसरा, मोहनलाल काग, लूणचंद गुप्ता, मदन लाल सिसोदिया, कैलाश राठौड़, दीपक पांडे, लोकेश ब्राइट, मयंक खण्डेलवाल,राजेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad