नगरीय क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी कार्य के लिए एमडी को सौंपा-पत्र | Nagriy shetr main vidyut sambandhi kary ke liye md ko sopa Patr

नगरीय क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी कार्य के लिए एमडी को सौंपा-पत्र

नगरीय क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी कार्य के लिए एमडी को सौंपा-पत्र

अलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - नगर के विभिन्न वार्डों में विद्युत लाईन, खम्बे और पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग को लेकर विधायक मुकेश पटेल ने विद्युत कम्पनी के प्रबंध निदेशक को पत्र सौंपा। जिसमें विधायक श्री पटेल ने बताया की नगर के गड़ात, राक्सा, बोरखड़, सेमलपाटी सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत लाईन, खम्बे और पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित करने की सख्त आवश्यक्ता है। जिस पर एमडी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post