झाबुआ के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मेरा स्नेह व सम्मान मिलगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ | Jhabua ke logo ko chhindwara ki tarha hi mera sneh va samman milega

झाबुआ के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मेरा स्नेह व सम्मान मिलगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

झाबुआ के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मेरा स्नेह व सम्मान मिलगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ जिले के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मै स्नेह व सम्मान दूंगा जब जब भी झाबुआ मुझे याद करेगा में आउंगा । उक्त विचार आज झाबुआ के पोलेटेक्नीक कालेज प्रांगण में पंचायती राज्य सम्मेन व पंच-सरंपच सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यक्त किये । आज मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के बाद झाबुआ में मिलि कांग्रेस की जित के लिये मतदाताओं को आभार करने के लिये आये थे ।

झाबुआ के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मेरा स्नेह व सम्मान मिलगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

इस अवसर पर पंचायती राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 सालों में प्रदेश को सिर्फ घसीटा उसका विकास नहीं किया आपने शिवराजसिंह को घोषणा वीर मुख्यमंत्री बताते हुए कहां की प्रदेश मेें भाजपा के शिवराज ने सिर्फ घोषणाऐं ही की काम नहीं किया लेकिन प्रदेश व झाबुआ की जनता ने समझदारी से काम लिया और प्रदेश व अपना भविष्य चुना अब कांग्रेस की सरकार प्रदेश का विकास कर नया मध्य प्रदेश बनाकर दिखायेगी आपने कहां की वे घोषणाएं नहीं करते बल्की काम करने में विश्वास रखते है आपने कहां की झाबुआ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी आपने कहां की हमारे सामने प्रदेश के नौजवानों का भविष्य बनाने की बडी चुनौती है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले में विभिन्न सामुदायिक भवनों, निस्तारी तालाबों एवं विकास कार्यो के लिये 8 करोड 90 लाख रू. से बनने वाले कामों का शिलान्यास किया तथा विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र, चेक व लाभांशो का वितरण किया ।

झाबुआ के लोगों को छिंदवाडा की तरह ही मेरा स्नेह व सम्मान मिलगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

इस अवसर पर प्रदेश के ग्रह मंत्री बालाबच्चन,कृषि मंत्री सचिन यादव, पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल,स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ सहित विधायक कांतिलाल भूरिया, सुश्रीकलावती भूरिया,वालसिंह मेडा,विरसिंह भूरिया, मुकेश पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कलेक्टर प्रबल सिपाह ने अतिथियों को स्वागत किया । सम्मेलन को विधायक कातिलाल भूरिया ने भी संबोधित करते हुए झाबुआ के विकास के लिये मांग पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post