नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित | Nagar raksha samiti ka ek divasiy prashikshan ayojit

नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

जबलपुर (संतोष जैन) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.12.2019 को थाना स्लीम्नाबाद में ग्राम/नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे स्लीम्नाबाद अनुभाग के सभी थानो के ग्राम रक्षा समिति के लगभग 150 सदस्य को ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यो के कर्तव्यो, अधिकारों एवं शासन द्वारा उप्लब्ध सुविधाओं , सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी स्लीम्नबाद श्री पी के सारस्वत, तहसीलदार श्री सह्वाल, थाना प्रभारी स्लीम्नाबाद श्री सी के तिवारी, थाना प्रभारी बहोरीबन्द श्रीमति रेखा प्रजापति, सूबेदार सोनम उइके, सूबेदार मोनिका खडसे, अन्य अधिकारी एवं अनुभाग के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए ।

नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Post a Comment

Previous Post Next Post