नगर परिषद की टीम ने झाबुआ नाके से लेकर कुंदनपुर रोड तक नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किया | Nagar parishad ki team ne jhabua nake se lekar kundan pur road tak napti

नगर परिषद की टीम ने झाबुआ नाके से लेकर कुंदनपुर रोड तक नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किया

नगर परिषद की टीम ने झाबुआ नाके से लेकर कुंदनपुर रोड तक नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किया


राणापुर (ललित बंधवार) - अतिक्रमण हटाओ  अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रही।एसडीएम द्वारा भेजी गई टीम ने कांग्रेस नेता हाजी मेहमूद जकरीया के यहाँ नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किया।सुबह नगर परिषद की टीम ने झाबुआ नाका से लेकर कुंदनपुर रोड़ तक नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किये।नप के अमले ने नगर में घूम घूमकर सायबान,तंबू ,शेड आदि निकल वाये।अनेक लोगो ने सायबान,तंबू ,शेड आदि अपनी स्वेच्छा से निकाल लिए।

की नपती,बांधी रस्सी-पिछले कई वर्षों से सुर्खियों में बने हुए रानासागर तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण को दूर करने में इस बार प्रशासन तैयार नजर आ रहा है।सोमवार को एसडीएम डॉ अभयसिंह खराड़ी ने तालाब एरिया का निरीक्षण किया था।पूर्व में किये सीमांकन में चिन्हित 5 अतिक्रमण में से 2 अतिक्रमण उन्होंने हटवा दिए थे।हाजी मेहमुद जकरिया से हुई चर्चा के अनुसार एसडीएम ने कालीदेवी आर आई केशरसिंह हाड़ा व पारा आरआई शंकर लाल खपेड़ को जकरिया की जमीन की नपती करने भेजा।तहसीलदार रविन्द्र चौहान ,कस्बा पटवारी अमृतलाल यादव सहित नगर परिषद, राजस्व व बिजली विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।पूर्व में गाड़ी गई तख्तियो के पास बांस गाड़कर रस्सी बांधी गई।जकरिया के मकान की नपती की गई।नपती व रस्सी बांधने के बाद पंचनामा बनाया गया।तहसीलदार चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर मार्गदर्शन अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

सड़क के बीच से 52 फीट नापा, कई मकान टूटने का डर

एसडीएम के निर्देश अनुसार नगर परिषद के उपयंत्री अंकित हटीला व कर्मचारियों ने झाबुआ नाके से लेकर कुंदनपुर रोड़ पर मार्किंग की।सड़क के मध्य से 52 फीट नापे जाने पर कई मकान 25 से 70 फीट तक अतिक्रमण की जद में आ गए।इसे लेकर लोग भयभीत हो गए।अपना आशियाना टूटने की कल्पना ने लोगों का सुकून छीन लिया।सबलोग अपने अपने स्तर से इसका हल ढूंढते नजर आए।एसडीएम के नही आने से कोटवार दिनभर नगर परिषद के बाहर इंतज़ार करते रहे।उधर आज क्रिसमस होने से कार्रवाई नही होने की जानकारी मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post