गंधवानी में आबकारी विभाग के द्वारा 33 पेटी अवैध शराब जप्त | Gandhwani main abkari vibhag ke dwara 33 peti awedh sharab japt

गंधवानी में आबकारी विभाग के द्वारा 33 पेटी अवैध शराब जप्त

गंधवानी में आबकारी विभाग के द्वारा 33 पेटी अवैध शराब जप्त

धार (महेश सिसोदिया) - कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त गंधवानी में ग्राम कुडुजेता से रॉयल नाईट व्हिस्की की तीन पेटी तथा वास्को बियर की तीस पेटी 261 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। संयुक्त सामग्री का  मूल्य लगभग 56400/-रु है।             

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश जैन, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला तथा आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार, मुदस्सर कुरैशी की टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post