नगरपालिका परिषद् को हराकर नगरपालिका कर्मचारी टीम रहीं विजेता | Nagar palika parishad ko harakar nagarpalika karmachari team rhi vijeta

नगरपालिका परिषद् को हराकर नगरपालिका कर्मचारी टीम रहीं विजेता

व्हाईट बाॅल से जीती नपा कर्मचारी टीम

नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ ने किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ

नगरपालिका परिषद् को हराकर नगरपालिका कर्मचारी टीम रहीं विजेता

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर से सटे रानापुर रोड पर चारोलीपाड़ा में स्थित नगरपालिका के साफ-सुथरे ट्रेचिग ग्राउंड पर नगरपालिका ने स्वच्छता की थीम पर 16 दिसंबर, सोमवार को दोपहर क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिसमें दो टीम नगरपालिका परिषद् वर्सेस नगरपालिका कर्मचारी बनाई गई। 10 ओव्हर के मैच में नगरपालिका कर्मचारी टीम ने नगरपालिका परिषद् टीम को व्हाईट बाॅल से पराजित किया। जीत के बाद विजेता टीम का अतिथियों ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।

ट्रेचिंग ग्राउंड पर मैच का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से हुआ। अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने दोनो टीमांे के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद टीमों के बीच टाॅस करवाया। जिसमें टाॅस नगरपालिका परिषद् की टीम ने जीतकर कप्तान अजय सोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच का शुभारंभ पहले स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार एवं सीएमओ श्री डोडिया ने बल्लेबाजी कर किया। बाद मैदान में स्वयं कप्तान अजय सोनी के साथ पार्षद रषीद कुरैषी ने उतरकर साथ निभाया। 10 ओवर में नगरपालिका परिषद् की टीम में शामिल पार्षद साबिर फिटवेल, नरेन्द्र राठौरिया, जुवानसिंह गुंडिया, जितेन्द्र पांचाल, धुमसिंह डामोर, गौरव सक्सेना, विजय भाबर, ऋषि डोडियार आदि ने मिलकर 83 रनों का अच्छा रन रेट नगरपालिका कर्मचारी की टीम को दिया। 

व्हाईट बाॅल से जीती नगरपालिका कर्मचारी टीम

बाद नगरपालिका कर्मचारी की टीम मैदान में उतरी। जिसमें कप्तान रवि सुनिल रहे। उक्त टीम ने भी 10 ओव्हर में 83 रन ही बनाए, लेकिन एक व्हाईट बाॅल की बदौलत टीम ने जीत हासिल कर ली। मैच में एंपायरिंग नगरपालिका के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं पार्षद जाकिर कुरैषी ने की। वहीं क्रिकेट मैच को सफल बनाने में विषेश सहयोग एवं सराहनीय भूमिका नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी युनूसउद्दीन कुरैषी, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, सब इंजिनियर सुनिल गणावा आदि की रहीं। रेफरी एवं स्कोरर की भूमिका साबिर फिटवेल ने अदा की। यह मैच करीब 2 घंटे तक चला। 

विजेता टीम का किया गया सम्मान

मैच पश्चात् विजेता टीम नगरपालिका कर्मचारी, जिसमें अधिकांष सफाई कर्मी शामिल थे, का सम्मान अतिथियों ने पुष्पामाला पहनाकर कर उनका जमकर उत्साहवर्धन किया। मैची मैच के समापन के बाद सभी के लिए सामूहिक सह-भोज का आयोजन रखा गया। नपा के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने बताया कि इस मैच का उद्देष्य स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की थीम पर ट्रेचिंग ग्राउंड के साथ शहर को भी साफ-सुथरा बनाने को लेकर रहा। नपा कर्मचारी की टीम स्वच्छता की टी-षर्ट पहनकर मैदान में उतरी और फतह हासिल की।

Post a Comment

Previous Post Next Post