नगर में घूम रहे विक्षिप्त लोगों के लिए खतरा | Nagar main ghum rhe vikshipt logo ke liye khatra

नगर में घूम रहे विक्षिप्त लोगों के लिए खतरा

नगर में घूम रहे विक्षिप्त लोगों के लिए खतरा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में खुलेआम घूम रहै विक्षिप्त युवक लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। वह कई लोगो से मारपीट कर चुका है।  लोगो ने इस तरह घूम रहे विक्ष्पित  को मानसिक रोगी चिकित्सालय भेजने की गुहार लगाई है

बताया कि नगर में  कई दिनों से अनजान विक्षिप्त युवक घूम रहै  है जिसमें कुछ तो दिन भर शांत बैठे रहते हैं लेकिन कुछ विक्षिप्त  लोगों से गाली-गलौज और मारपीट कर रहे है। उन्होंने बताया कि उक्त लोगो के डर से राहगीर और स्कूली बच्चों का बाजार में जाना मुश्किल हो गया है।  लोगों ने बताया कि इस तरह लोगों को खुले में छोड़ने से परेशानी बढ़ सकती है। वह नगर में कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। उन्होंने जल्द विक्षिप्त लोगों को पकड़कर मानसिक रोगी चिकित्सालय भेजने की गुहार लगाई। 

गुरुवार भी एक विक्षिप्त पत्थर फेंक रहा था 

मंडी रोड पर गुरुवार एक विक्षिप्त लोगों के ऊपर पत्थर फेंक रहा था गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई इसी प्रकार मंडी रोड पर ही एक विक्षिप्त महिला के द्वारा एक दुकानदार के कांच फोड़ दिए गए दुकानदार कालू उर्फ नवजोत अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की लेकिन जवाबदारो ने इसकी परवाह नहीं कि इस प्रकार विक्षिप्त आए दिन आर्थिक रूप से नुकसान तो करते ही हैं लेकिन भय है कि किसी अनहोनी को अंजाम न दे हालांकि सभी विक्षिप्त उग्र नहीं है कुछ विक्षिप्त शांत स्वभाव के चुपचाप रहते हैं लेकिन कुछ उत्पात मचा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post