टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन
बामनिया (प्रितेश जैन) - स्पीड इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में अभी तक 32टीमों ने भाग लिया| टीम के कप्तान भाई स्वप्निल वागरेचा ने बताया कि चतुर्थ टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में इंदौर ,सरदारपुर, नागदा मेघनगर ,झाबुआ, थांदला दाहोद आदि गांव से टीमों ने भाग लिया। 8 दिसंबर रविवार को प्रमुख सेमीफाइनल फाइनल मैच होगा। उसमें दाहोद ,पेटलावद ,झाबुआ, मेघनगर ,बामनिया, करवड़ की टीम भाग लेगी ।इस प्रमुख मैच की अध्यक्षता सांसद गुमांसीग जी डामोर करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वाल सिंह जी मेडा ,सरपंच रामकन्या मखोड ,बामनिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामेश्वर गर्ग ,कृष्णपाल सिंह ,गंगा खेड़ी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी श्री एम . एल. मालवीय जी (एस डी एम .., पेटलावद) आदि आएंगे। टूर्नामेंट के संयोजक ब्रजभूषणसिंह परिहार , लोकेन्द्र कटकानी, स्वप्निल वागरेचा है। टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में मैन आफ दी मैच को पुरस्कार.....।स्व श्री बसंतीलालजी कटकानी की स्मृति में।रखा गया ह मैच के कई अन्य पुरस्कार है अनुश्री ऑटो मोबाइल, की ओर से रखे गए हैं ।टूर्नामेंट का प्रथम इनाम 31111 ,दूसरा इनाम 15555 रखा गया है एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जाएगा।
Tags
jhabua