मेवाड़ा बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफएस प्रमुख
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित मेवाड़ा को एस एफ एस प्रमुख नियुक्त किया गया। श्री मेवाडा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं आप पीथमपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला कार्य समिति के सदस्य भी हे। छात्रों की समस्याओं के लिए हमेसा संघर्ष करने वाले व हमेसा समाज व युवाओं से जुड़े रहने वाले मेवाड़ा को यह दायित्व दिया गया है। इनकी नियुक्ति पर प्रमुख रूप से पार्षद हेमंत पटेल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पाण्डेय ,कमलेश यादव,विरेंद्र उपाध्याय,नरेंद्र रघुवंशी,ट्विंकल राठोर ,पलकेश चोर्रसीया,कुलदीप भदौरिया ,अजय मालवीय ,रोहित प्रजापति ,जुगल किशोर लक्ष्मीनारायण चावड़ा ,नीलेश कराते ,प्रशांत यादव,अलकेश राठौर रोशन सांगुले,ललित पाल व नेताओ छात्रों युवाओं व सेकडो लोगों ने बधाई दी।
Tags
dhar-nimad