ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को | Brahman samaj ka prichay sammelan 19 january ko

ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को

ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सरयू पारी एवं कानकुबज, ब्राह्मण समाज के युवओं का 8वां परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक  स्काउट ग्राउंड चिमन बाग इंदौर  में सरयू पारी ब्राह्मण समाज इंदौर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति 2 जनवरी 2020 तक निशुल्क फार्म जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क ₹100 देकर 7 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। सम्मेलन में एक हजार से अधिक प्रत्याशी शामिल होने का अनुमान है। सम्मेलन में प्रकाशित परिचय विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। प्रविष्टि देने वाले युवक-युवती किसी कारणवश आयोजन में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो अपना परिचय वीडियो क्लिप द्वारा भी व्हाट्सएप पर दे सकते हैं जिसे स्क्रीन के माध्यम से आयोजन स्थल पर प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। पीथमपुर सरयू कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक 22 दिसंबर रविवार को पीथमपुर में आयोजित की गई है। युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने फार्म भरने के लिए पीथमपुर में  शिवा इंटरप्राइजेज मेन रोड महू नीमच रोड पीथमपुर मकैनिक नगर प्रदीप द्विवेदी ,रमेश चंद्र मिश्रा, कमलेंद्र त्रिपाठी, रमेश तिवारी ,मनोज द्विवेदी, पीयूष मिश्रा ,गौरव पांडे ,दमन द्विवेदी, अरुण शर्मा ,अशोक शुक्ला ,धननड से विजय शंकर तिवारी विश्वास नगर में विनोद जोशी ,अमित त्रिवेदी ,इंडोरामा से अनिल दुबे  ,सुधीर मिश्रा ,सागौर से पवन शर्मा ,केसी शर्मा ,चिनार पार्क से  दीपक मिश्रा  महू से अशोक मिश्रा धार नाका से आलोक पांडे आदि जगह से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post