मसीही समाज के लोगों ने विशेष गीत प्रस्तुत कर एक दूसरे को क्रिसमस-डे की बधाई दी | Masihi samaj ke logo ne vishesh geet prastut kr ek dusre ko christmas day

मसीही समाज के लोगों ने विशेष गीत प्रस्तुत कर एक दूसरे को क्रिसमस-डे की बधाई दी

नगर के पत्रकारों ने किया बिसप स्वामी व फादरो का अतुल्य सेवा सम्मान

मसीही समाज के लोगों ने विशेष गीत प्रस्तुत कर एक दूसरे को क्रिसमस-डे की बधाई दी

मेघनगर (जिया उल हौलक क़ादरी) - नगर के बीसप हाउस , जीवन ज्योति हॉस्पिटल चर्च में सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। क्रिसमस-डे पर आयोजित कार्यक्रम में मसीही समुदाय के लोगों ने आया है मसीह चरनी में तू..आया है यीशु आया है.. गीत प्रस्तुत किया।बिसप शुभकामना संदेश सभा मे कैथोलिक डायसिस के बिसप स्वामी बशीर भूरिया ने देश में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारा, एकता-अखंडता का संदेश दिया।  इस दौरान जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर पी.ए थॉमस, फादर सिल्वेस्टर, सेंट अर्नाल्ड स्कूल के संचालक एंड्रयूज लांबा, प्रगति संस्था फादर पीटर खराड़ी, फादर राजू सर्वधर्म समभाव मंच के सदस्य , रोटरी क्लब के सदस्य ,भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी , तहसील अध्यक्ष दशरथ कट्ठा, निलेश भानपुरिया , अली असगर बोहरा , जियाउल हक कादरी ,रहीम हिंदुस्तानी, सुमित मुथा , मनीष नाहटा , फारुख शेरानी , सुनील डाबी, भूपेंद्र बरमडलिया , जयश झामर , फारुख शेरानी, जाकिर शेख, ईसाई समुदाय से जेम्स पाल फ्रांसिस कटारा एवं मसीही समुदाय के लोग मौजूद रहे। नगर के पत्रकारों द्वारा बिशप स्वामी एवं समस्त फादरो का अतुल्य सेवा सम्मान साल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर संस्था की बालिकाओं ने केरोल गीत भी प्रस्तुत दी सभी समाजसेवियों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।

मसीही समाज के लोगों ने विशेष गीत प्रस्तुत कर एक दूसरे को क्रिसमस-डे की बधाई दी

Post a Comment

Previous Post Next Post