खाटू श्याम की भक्ति का गुलाल उड़ा भजनों पर थिरके भक्त | Khatu shyam ki bhakti ka gulal uda bhajno pr thirke bhakt

खाटू श्याम की भक्ति का गुलाल उड़ा भजनों पर थिरके भक्त

मेघनगर में दूसरी बार भगवान खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन सैकड़ों तादाद में श्रद्धालु उमड़े

खाटू श्याम की भक्ति का गुलाल उड़ा भजनों पर थिरके भक्त

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - पलकों का घर तैयार सांवरे , हारे  के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा सच्चे मन से श्याम पुकारे रोक नहीं पायेगा जैसे भजनों से नगर खाटू मय हो गया। भक्ति का रंग ऐसा चढ़ा कि मंगलवार देर रात तक भक्त मस्त मगन होकर भजनों पर झूमते रहे मौका था नगर में  गणेश महिला मंडल परिवार की ओर से आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या का खाटू श्याम की भक्ति का गुलाल उड़ा तो भक्त जमकर नाचने लगे मंगलवार रात्रि 9 बजे स्थानीय दशहरा मैदान पर भजन संध्या शुरू हुई। श्री श्याम भजन संध्या का शुभारंभ बाबा की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन करके आ गया भजन गायकों के शानदार भजनों की प्रस्तुति खाटू श्याम का गुणगान किया प्रसिद्ध भजन गायको ने एक के बाद एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 

खाटू श्याम की भक्ति का गुलाल उड़ा भजनों पर थिरके भक्त

देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर हजारों श्याम प्रेमी भक्तों ने भजनों का आनंद लिया

संध्या में देर रात तक भक्तों को बांधे रखा देशभर में प्रभु श्री खाटू श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर देने वाली भजन संध्या भजन सम्राट मक्सी के बंटी सोनी खाटू श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को बांधे रखा भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने आनंद लिया


भगवान खाटू श्याम के किए दर्शन

भगवान श्री खाटू श्याम के आलो के दरबार में हजारों भक्तों में हाजिरी लगाई और श्याम प्यारे की जय जय हारे के सहारे की जय के जय घोष लगाए खाटू वाले को छप्पन भोग लगाया गया भगवान आरती के साथ भंडारा प्रसाद वितरित किया गया । मेघनगर गणेश महिला मंडल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसहयोग में अपनी भूमिका निभाई उनका और से आसपास के इलाकों आए श्रद्धालुओं का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post