महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति को लेकर पुलिस प्रशासन ने दी कई जानकारी | Mahila suraksha va nasha mukti ko lekar police prashasan ne di kai jankari

महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति को लेकर पुलिस प्रशासन ने दी कई जानकारी


धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा तहसील के ग्राम धनोरा में प्रभारी धनौरा द्वारा शासकीय उच्चतर मा वि धनौरा नशा मुक्ति तथा टोल फ्री नं, से अवगत कराया गया ,,एस डी ओ पी डाॅ सन्तोष डेहरिया अमरवाडा ,बटकाखा थाना प्रभारी श्री आर के नर्रे के निर्देशानुसार धनौरा चौकी प्रभारी श्री शिवगोपाल गुप्ता के द्वारा शासकीय उ मा वि धनौरा जागीर मै नशा मुक्ति का पाठ पढाया गया एवं विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नम्बरो से बच्चो को अवगत करा कराया गया  1098 - चाईल्ड हेल्प लाईन , 100 लगाओ पुलीस बुलाओ ,108 स्वस्थ सम्बन्धी यातायात आपातकालीन हेल्प नं ,104 अस्पाताल सम्बन्धी , 181 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर तथा बच्चो को नशा से दुर रहने के लिये कहा गया बच्चो ने ईन बातो को गंभीरता से सुना सोसल मिडिया मै जो फाल्स काल आती है उनसे दुर रहने के लिए कहा गया , फाल्स काले आती है जैसे आपका ए टी एम बंद होने बाला कार्ड का नं बताओ या आपकी लाटरी लग गई है आप इस नं मै जानकारी भेजो आदि ये सब बेफकूप बनाकर हमारा खाता खाली कर दे ।मोके पर उपस्थित सैनिक श्री मोती सनोडे एवं शासकीय उ मा वि धनौरा का पुरा स्टाप उपस्थित रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post