ग्रामीण सड़क निर्माण की कर रहे मांग | Gramin sadak nirman ki kar rhe maang

ग्रामीण सड़क निर्माण की कर रहे मांग


छिन्दवाड़ा/रेमंड/बोरगांव (चेतन साहू) - ग्राम पंचायत बोरगांव से 1 किलोमीटर दूर पर स्थित गोहटान शिवनगर में ग्रामीणों के द्वारा रोजमर्रा की मूलभूत सुविधा सड़क निर्माण की मांग की जा रही है । रहवासी ग्रामीण भूपेंद्र गढ़बूते का कहना है कि हम यहां पर विगत 20 वर्षों से निवास कर रहा है लेकिन मूलभूत सुविधा हमें प्राप्त नहीं हो पा रहा है बारिश के दिनों में सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित होता है स्कूल के बच्चों को सड़क पर भरे हुए पानी से गिरते पड़ते पैदल चलकर स्कूल वाहन तक पहुंचाना पड़ता पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड के हस्ते सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया है सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को कई बार आवेदन देकर सड़क निर्माण के लिए अवगत भी कराया गया । लेकिन इसका निराकरण नहीं किया गया। सरपंच चंपाबाई परिहार का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत में आवेदन दिया गया जिसे प्रस्ताव में लिया गया है  सड़क निर्माण कार्य योजना के अंतर्गत राशि आने के पश्चात ही सड़क निर्माण कार्य किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post