कैटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन संस्था द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - कैटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन संस्था द्वारा CAPO सत्यनारायण मकवाना तिरला मेंं 186 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षणकर्ता ललिता गुर्जर ने देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले किशोर अधिनियम 2015 की जानकारी दी गई । इसके साथ ही चाइल्ड लाइन से राजीव कुशवाह द्वारा बच्चों के अधिकार व 1098 की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में दत्तक ग्रहण की प्रकिया पर चर्चा करते हुए CARD की जानकारी दी गई इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के जरूरतमंद व आवश्यकता वाले बालकों के बारे बताया गया ।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक रूपवंति डावर, अभिलाषा खराडी, श्रीमती गौहर रहमान, दुर्गा चन्देल, राखी देवडा मोहिनी यादव, सुलभा राठौर उपस्थित रहे ।
Tags
dhar-nimad