महर्षी दयानन्द सेवाश्रम के प्रधानाचार्य नीरज भट्ट को मातृ शोक | Maharshi dayanand sevashram ke pradhanchary niraj bhatt ko matr shok

महर्षी दयानन्द सेवाश्रम के प्रधानाचार्य नीरज भट्ट को मातृ शोक

महर्षी दयानन्द सेवाश्रम के प्रधानाचार्य नीरज भट्ट को मातृ शोक

थान्दला (कादर शेख) - नगर ने बीते दिनों कई बड़े बुजुर्ग युवाओं को खोया है। यहाँ बीते तीन माह से मौत का सिलसिला थम ही नही रहा है। हाल ही में वरिष्ठ अभिभाषक जनसंघ विचारधारा से जुड़े स्व. बलदेवजी भट्ट की धर्मपत्नी सुशीलादेवी भट्ट का निधन हो गया है। आप घनश्यामदास भट्ट एवं महर्षि दयानंद सेवाश्रम के प्रधानाचार्य, बाबा रामदेव पतञ्जलि सेवा संस्थान के संचालक एवं भक्त मलूकदास युवा रामायण मण्डल के पूर्वाध्यक्ष नीरज भट्ट (काका) के माताश्री थे। आपको बता दे कि सुशीलादेवी का जीवन बड़ा ही विनम्र स्वभाव वाला रहा है एवं समय समय पर राष्ट्रीय राजनेता भी आपसे सलाह लेने आपके निवास पर आते रहे है। हाल ही में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी आपके चरण वन्दन किया था। आपके निधन पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, दिलीप कटारा, मन्नू डामोर, रुस्तम चरपोटा, दिलीप डामोर, जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, कमलेश दायजी, महावीर मेहता, पवन नाहर, अरविंद रुनवाल, वार्ड पार्षद लक्ष्मण राठौड़, तेजमल राठौड़ आदि ने अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post