कुंडाली हर्रई के पास हुआ भीषण सड़क हादसा | Kundali harrai ke pass hua bhishan sadak hadsa

कुंडाली हर्रई के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

1 महिला की मौके पर मौत 5 गम्भीरो को नरसिंगपुर किया रिफर

कुछ घायलो का हर्रई हॉस्पिटल में चलरहा उपचार

कुंडाली हर्रई के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

अमरवाड़ा/हर्रई (अमर गीर) - आज लगभग 4:30 बजे कुंडाली हर्रई के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिकअप  रेलिंग दीवाल से टकराकर पलट गई पिकअप में सवार मजदूर काम करने करेली जा रहे थे पिकअप वाहन के पलटने से 15 लोग घायल हो गए। और पिकअप डिवाइडर से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई ।वहीं अमारी गांव की एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को 108 और हंड्रेड डायल की मदद से हर्रई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनको नरसिंहपुर रेफर किया गया है जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांकmp 22 g 3463 अपने साइड से सीधी चल रही थी। तभी मोड़ पर अचानक ट्रक आ गया। जिस को बचाने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग दीवार से  टकरा कर पलट गई।  पिकअप वाहन चालक को भी चोट आई है। पुलिस जांच में जुटी है।

कुंडाली हर्रई के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

Post a Comment

Previous Post Next Post