व्यायाम शाला निर्माण अधर में लाखो की सड़कें उखडी | Vyayam shala nirman adhar main lakho ki sadke

व्यायाम शाला निर्माण अधर में लाखो की सड़कें उखडी

व्यायाम शाला निर्माण अधर में लाखो की सड़कें उखडी

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत कुजबा में नियम कायदों को दर किनार कर सरपंच पति द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है ।आलम यह है कि पंचायत के ग्राम बांगा में 6 लाख की जनपद सदस्य के मद से 3 वर्ष पहले 2017 में व्यायाम शाला स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण आज भी अधर ने लटका हुआ है ।वही इस  भवन के निर्माण में स्टीमेट को अनदेखा कर सरपंच पति द्वारा अपना स्टीमेट लगाकर घटिया सामग्रियों से निर्माण किया गया ।हल्के कम वजनी खिड़कियां अन्य सामग्रियों को लगाया गया ।वही वर्तमान में भी मौके पर रेत की जगह भस्वा मिट्टी पड़ी हुई है ।ग्राम के लोगो का कहना सरपंच पति अपनी मनमानी करता है ।जिससे योजनाओं का लाभ ग्रामीणों नही मिल पाता ।

व्यायाम शाला निर्माण अधर में लाखो की सड़कें उखडी

लाखो की लागत से बनाई सड़के 1 वर्ष में उखडी

वही बांगा में बस्ती हनुमान मन्दिर की ओर 250 मीटर की लागत से सी सी सड़के निर्माण की गई थी ।लेकिन वह निर्माण के एक वर्ष भी नही टिक पाई क्योकि सड़क निर्माण में घटिया सामग्रियों का धड़ल्ले से उपयोग किया गया ।वही ग्रामीणों की माने तो सी सी सड़के में स्टीमेट के हिसाब से नही बनाकर कम सीमेंट उपयोग किया गया ।जिससे सड़क की गिट्टी क्रांक्रीट उखड़ गया ।सड़क में दरार आ गई ।सड़क के किनारे बनाई गई नालियां भी टूट गई ।वही इस मार्ग पर सड़क के बीच मे नाले के पानी के निकासी के लिए रपटे व पुलिया नही बनाकर सिंगल पोल डाल कर पानी के निकासी बनाई जा रही है लेकिन वजनी वाहनों के चलते पाइप टूट जाएगा।गन्ने की फसल ले जाने वाले वाहन दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है ।

व्यायाम शाला निर्माण अधर में लाखो की सड़कें उखडी


घटिया निर्माण कार्यो की जांच की जाएगी। नोटिस देकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
एस ई पानकर, एस डी ओ जनपद आमला

Post a Comment

Previous Post Next Post