क्राईम ब्रांच टीम का बधैया मोहल्ला जुआ फड़ पर छापा | Crime branch team ka bdheya mohalla jua fad pr chhapa

क्राईम ब्रांच टीम का बधैया मोहल्ला जुआ फड़ पर छापा

09 जुआरी गिरफ्तार, 33 हजार 550 रूपये जप्त
              
क्राईम ब्रांच टीम का बधैया मोहल्ला जुआ फड़ पर छापा

जबलपुर (संतोष जैन) - क्राईम ब्रांच की टीम ने आज दिनांक 17-12-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर थाना गोहलपुर  अन्तर्गत बधैया मौहल्ला कमल कोष्टा के घर के पास दविश देकर ताश पत्तों से रूपयों पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी कमल कोष्टा उम्र 50 वर्ष, लखन कोष्टा उम्र 50 वर्ष, भूपेन्द्र प्रधान उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी बधैया मोहल्ला, विनय रैकवार उम्र 42 वर्ष, संजय कोष्टा उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी पंजाब बैंक कालोनी, मदन लाल कहार उम्र 48 वर्ष, हरीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष, आनंद भट उम्र 47 वर्ष तीनों निवासी फूटाताल एवं शरद कोष्टा उम्र 50 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 2 को घेराबंदी कर पकड़ा, जुआ फड़ एवं जुआरियों के पास से नगद 33 हजार 550 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते जुआरियों के विरूद्ध थाना गोहलपुर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

क्राईम ब्रांच टीम का बधैया मोहल्ला जुआ फड़ पर छापा

Post a Comment

Previous Post Next Post