अंजड में जल्द बनेगा 50 बिस्तर का अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने 9 करोड कि राशी निर्माण हेतू स्वीकृति दी
6 बिस्तर से 50 बिस्तर का अत्याधुनिक अस्पताल बनना हुआ तय जल्द शुरू होगा निर्माण
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने अंजड के अस्पताल सिविल की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुऐ 884.19 लाख रूपयों याने कि लगभग 9 करोड कि राशी जारी कर दी हैं। चिकित्सा मंत्री तुलसी सिलावट ने विभागीय बैठक में अंजड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल अस्पताल में उन्नयन कर 50 बिस्तर के अस्पताल बनाने की घोषणा की थी । इसके लिए 884.19 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। उल्लेखनीय है कि कई सालों से यह मांग चल रही थी। चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में बडवानी जिले में एक मात्र अंजड में 50 बिस्तर के अस्पताल निर्माण करने की घाेषणा की गई। नवनिर्माण होने वाले अस्पताल कि निर्माण ऐजेंसी पि.आई.यु. को मुख्य अभियंता संचनालय स्वास्थ्य विभाग कि और से निर्माण कार्य करने के आदेश जारी किये गये है। अस्पताल परिसर में ही रिक्त पडी जमीन पर इसकी बिल्डिंग बनाई जाएगी। यहां ट्रोमा सेंटर बनने से सड़क हादसों में होने वाले घायलों को बचाने में मदद मिलेगी। अब तक ठीकरी और अंजड के बीच कोई बडा अत्याधुनिक शासकीय अथवा निजी अस्पताल नहीं है। ऐसे में खंडवा बडौदा हाइवे व इंदौर रोड सहित आसपास की लिंक सड़कों पर होने वाले हादसों के घायलों को जिला अस्पताल बडवानी पहुंचने पर ही उपचार मिल पा रहा है। उपचार में देरी के कारण कई घायल रास्ते में या कुछ बडवानी पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देते हैं।
अस्पताल के पीछे काफी जमीन पड़ी है। वहीं पर बनेगा नवीन भवन
884.19 लाख रुपए याने की लगभग 9 करोड की लागत से अस्पताल में रिक्त पडी जमीन में बनने जा रहा ट्रोमा सेंटर 884.19 लाख रूपयों की लागत से जमीन पर दो से तिन मंजिला भवन बनेगा। इस ट्रोमा सेंटर में 2 ऑपरेशन थियेटर, 1 आईसीयू बनेगा। साथ ही 6 डॉक्टर लगेंगे। इनमें 2 आर्थोपेडिशयन, 2 एन्सथेटिक, 1 सर्जन,1 मेडिकल ऑॅफिसर सहित अन्य सुविधाएं भी शामिल है। यहां पर ब्लड स्टोरेज सेंटर, पैथोलॉजी लैब,वेंटिलेटर व 1ओपीडी कक्ष सहित सभी संसाधनों से युक्त अस्पताल का भवन बनेगा। सहित ऐक नवीन ऐम्बुलेंस भी अंजड अस्पताल को मिलेगी।
जीवनदायी साबित होगा अंजड का सिविल अस्पताल
नेशनल हाइवे संख्या 3 पर इंदौर तक कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। जिसकी शहर से बीच करीब 135 किमी की दूरी है। यहां पर अधिक जनसंख्या होेने के कारण यातायात का दबाव भि बहुत ज्यादा है। अंजड थाना क्षेत्र में ही पिछले साल 26 छोटे बड़े हादसे हुए। इनमें कई लोगों ककी मौत हो गई, जबकि सैंकडो राहगीर घायल होकर अंजड के सिविल अस्पताल में लाए गए है । इन हादसों के कई घायलों को समय पर उपचार नहीं मिलने से जान गंवानी पड़ी। अब ऐसे घायलों को अत्याधुनिक संसाधनों से सिविल अस्पताल अंजड में ही तत्काल उपचार मिल पाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने अंजड अस्पताल निर्माण के लिए 9 करोड रुपए कि राशी जारी कर रही है । नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती संतोष शेखरचंद पाटनी, विधायक प्रतिनिधि शेखरचंद पाटनी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव धनगर ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं चिकित्सा मंत्री तुलसी सिलावट का आभार जताया है। ब्लाक अध्यक्ष महादेव धनगर ने बताया कि गृहमंत्री बाला बच्चन का इस अस्पताल कि सौगात को दिलवाने में अहम योगदान रहा है अंजड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सिविल अस्पताल का दर्जा दिलाने और सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तर के अस्पताल को बनाना हमारी प्राथमिकता थी। जो अब पूरा होने जा रहा है।
Tags
badwani